राजगंज,20 जून (नि.सं.)। प्रायः एक वर्ष से पीएचई पेयजल से राजगंज के सन्न्यासीकाटा अकालुगछ के निवासी वंचित हैं। जिस वजह से यहां के निवासी कुआं से पानी पिने के लिए मजबूर है।
इलाके के लोगों का शिकायत है कि अकालुगछ में पीएचई की पाइप लाइन और नल हैं। लेकिन पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। ठेकेदार ने क्षेत्र में पक्की सड़क का निर्माण करने के दौरान पानी के पाइप को हटा दिया। लेकिन सड़क निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रही है। यह काम पिछले फरवरी महीने में ही पूरा होना था, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। लगभग एक साल से पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हुई है।
इसके चलते इलाके के लोग काफी परेशान है। इस विषय की सूचना ग्राम पंचायत अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस संबंध में ग्राम पंचायत के प्रधान कलिन राय ने कहा संबंधित विभाग को पाइपलाइन को ठीक करने और पानी की आपूर्ति करने के लिए कहा गया है। इलाके के लोगों को जल्द से जल्द पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।