राजगंज, 25 जून (नि.सं.)। पूजा वेलफेयर सोसायटी की ओर से राजगंज में जरूरतमंदों में खाद्य सामग्रियां वितरित किया गया है। कोरोना के कारण राज्य में सख्त पाबंदियां जारी है। ऐसे में शहर के लोगों के साथ-साथ गांव के भी कई लोग बेरोजगार हो गए हैं।
इन असहाय लोगों ध्यान में रखते हुए आज संस्था की ओर से राजगंज ब्लाॅक के सुखानी ग्राम पंचायत अंतर्गत दुंदीपाड़ा गांव के लोगों को चावल, दाल, तेल, आलू और सोयाबीन समेत विभिन्न खाद्य सामग्रियां सौंपी गयी है। साथ ही मास्क भी वितरित किये गये है।
इस संबंध में पूजा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष पूजा मोक्तार ने कहा कि मैंने आज उक्त गांव के कुछ परिवारों को खाद्य सामग्रियां सौंपी है। इस कोरोना स्थिति में असहाय लोगों की मदद कर बहुत खुशी हो रही है। मैं आने वालों दिनो में उनके साथ खड़ा रहूंगी। इस दौरान मीनू गुरुंग, जयंती राय, रशनी परवीन, लकी राय समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।