नागराकाटा, 25 अगस्त (नि.सं.)। नागराकाटा चाय बागान के साउथ डिवीजन के चाय श्रमिकों के पेयजल, आवास, अवकाश प्राप्त श्रमिकों के परिवारों में एक की नियुक्ति और श्रमिकों की सुरक्षा संबंधी विभिन्न मांगों के समर्थन में आज प्रोगेसिव प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की ओर से चाय बागान प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन से पहले सभा के माध्यम से प्रोगेसिव प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को रखा।वहीं, श्रमिकों का कहना है कि साउथ डिवीजन में एक सौ से अधिक चाय श्रमिक काम करते हैं, लेकिन इन श्रमिकों का कई समस्या है।
कोरोना काल में भी चाय बागान में कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। प्रोगेसिव प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन का कहना है कि अगर प्रबंधक ने श्रमिकों की मांग को नहीं माना तो बृहद आंदोलन किया जायेगा।