सिलीगुड़ी,18 अक्टूबर (नि.सं.)। इस बार पूजा में हर किसी के चेहरे पर मुस्कान हो, इस लिये एक स्वयंसेवी संस्था ने एक अनोखा पहल किया है। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण हर कोई समस्या में पड़ गया है। इतना ही नहीं कोराना महमाारी के दौरान कई लोग तो बेरोजगार हो गये है।
इसी को ध्यान में रखते हुए उक्त स्वयंसेवी संस्था ने उन जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये केवल 5 रुपये में जरूरतमंदों में नये वस्त्र वितरित कर रहे है। वे लोग बच्चों के कपड़े, महिलाओं की साड़ी-कुर्तियां, पुरुषों की शर्ट और पैंट से सजी एक वैन लेकर शहर विभिन्न इलाकों में घूम रहे है।
अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर छोटे से बड़े सभी लोग उक्त वैन के सामने आ रहे है।संगठन के कर्ताधर्ता राकेश दत्त ने कहा कि उनके इस कार्य में शहर के साथ-साथ बाहर से भी कई लोगों ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
इस लिये वे लोग आज हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि आज वे लोग लगभग 500 लोगों को नए कपड़े देने की कोशिश करेंगे। यदि आवश्यक हो तो वे इस कार्यक्रम को फिर से करेंगे।