सिलीगुड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों पर हमले की घटना के संबंध में आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एबीवीपी के सदस्यों ने बनी बनायी योजना के तहत घटना को अंजाम देने के आरोप लगाये हैं। एबीवीपी की तरफ से आरोप लगाया गया कि यह घटना कम्यूनिस्ट पार्टी की पूर्व नियोजित साजिश थी।
पत्रकार सम्मेलन में एबीवीपी के गणेश कांति ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना की शुरूआत 1 जनवरी से ही हो गयी थी। उन्होंने आरोप लागाया कि कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्य विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिये तरह-तरह की असुविधाएं खड़ी कर रहे थे, जिसका एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने विरोध किया। इसी लिये वामपंथी दल बाहर से लोगों को लेकर आया और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। लगभग 25 एबीवीपी कार्यकर्ता इस वक्त अस्पताल में भर्ती है।
पत्रकार सम्मेलन को आगे बढ़ाते हुए एबीवीपी सदस्यों ने कहा कि वामपंथी दल की इस योजना का पर्दाफाश करने का प्रयास एबीवीपी कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में छात्र राजनीति की कमर तोड़ अब राज्य सरकार दिल्ली की छात्र राजनीति के हित में बात ना ही करे तो अच्छा है।