सिलीगुड़ी, 19 मई (नि.सं.)। कोविड-19 के समय कुछ निजी स्कूलों में छात्र -छात्राएं के फीस में वृद्धि की गई थी, लेकिन इसके बाद सरकारी नोटिस जारी हुई कि इस दौरान फीस वृद्धि नहीं किया जा सकता है।
इन सभी मुद्दे को लेकर मंगलवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों के सभी निजी स्कूलों के स्कूल अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान दोनों जिलों के डीएम भी उपस्थित थे।
मंत्री गौतम देव ने कहा कि सरकारी नोटिस जारी होने के बाद सभी स्कूल अपने पिछले फीस पर लौट आये। इसके अलावा, जिन परिवारों को इस समय अपने बच्चों की फीस भरने में परेशानी हो रही है, उन्हें एक निश्चित समय दी जायेगी।
वहीं, कई अभिभावकों ने स्कूलों के बसों में जो खर्च होती है उनमें छूट देने की मांग की है। मंत्री ने कहा कि वह इस बारे में शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। राज्य सरकार अभिभावकों और स्कूल प्रबंधनों के विचारों को सुनने के बाद ही निर्णय लेगी।