सिलीगुड़ी, 29 फरवरी (नि.सं)। उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश अंगड़ी चन्नबसप्पा आज बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां से वे सड़क मार्ग से बागडोगरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद एक विशेष ट्रेन के माध्यम से वे राधिकापुर के लिए रवाना हो गये।
रवाना होने से पहले वह बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश अंगड़ी चन्नबसप्पा ने कहा कि राजगंज की सांसद देवश्री चौधरी का काफी दिनों से उनकी मांग थी राधिकापुर से कोलकाता ट्रेन की जिसे शुरू करने के लिए वे पहुंचे है।
वहीं उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा। उल्लेखनीय है कि राधिकापुर से कोलकाता के लिए एक विशेष ट्रेन उद्घाटन करने के लिए ही रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश अंगड़ी चन्नबसप्पा पहुंचे थे।