राजगंज, 17 मई (नि.सं.)। लॉकडाउन के बीच राजगंज ब्लॉक के सभी नाई किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में काम नहीं करेंगे। जब तक सरकारी सुविधाओं और नाइयों का बीमा नहीं हो जाती तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगी।
रविवार को राजगंज के फाटापुकुर में आयोजित एक बैठक में यह फैसला लिया गया है। राजगंज ब्लॉक नाई शैल समन्वय समिति के सचिव छविलाल शील ने कहा कि राजगंज ब्लॉक में 600 से अधिक नाई हैं। लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने से वे लोग समस्या में पड़ गये है। राजगंज में बीडीओ कार्यालय से केवल 282 नाइयों को मदद मिली है बाकियों को अभी तक कोई मदद नहीं मिल रही है।
इस लिये कई लोग अपने परिवार चलाने के लिये चोरी-छुपके गावों में जाकर काम कर रहे है। जो लोग गांव में जाकर काम कर रहे है उन लोगों को काम करने से मना कर दिया गया है। छविलाल शील ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी कई सामाजिक कार्यों में नाइयों की जरूरत पड़ती है। इस लिये जब तक उन्हें सरकारी सुविधाएं और बीमा नहीं की जाती है तो वे लोग उन सामाजिक कार्यों में काम करने के लिये नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके बाद में अगर समिति के कोई भी सदस्य लाॅकडाउन के दौरान काम करता है तो उसके खिलाफ 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया जायेगा।