राजगंज, 25 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज के साहुडांगी के पाघालू पाड़ा के रवींद्रनाथ राय नामक एक वृद्ध जैविक खाद से विभिन्न सब्जियों की खेती करके बेरोजगार युवाओं को रास्ता दिखा रहे हैं।वह दो बीघा जमीन में फूलगोभी, गोभी, शकरकंद, गन्ना, ऑर्किड, स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, मधुमक्खी पालन, बतख पालन और मछली की खेती कर रहे हैं।
रवींद्रनाथ राय ने कहा कि बाजार में रासायनिक खाद से बनी सब्जियों की मांग भी कम है।इसलिए वह गोबर और जैविक खाद से पूरे साल विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती कर रहे हैं।
स्ट्रॉबेरी की खेती से अच्छी पैदावार होने के बावजूद लॉकडाउन के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि जैविक खाद से उगाई जाने वाली सब्जियों की बाजारों में अच्छी मांग है। यदि बेरोजगार युवा जैविक खाद से खेती करें तो वे लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं।