राजगंज, 19 नवंबर (नि.सं.)। राजगंज के सन्यासीकाटा उच्च विद्यालय में आज राजगंज थाना, जलपाईगुड़ी जिला पुलिस और सन्यासीकाटा ग्राम पंचायत के पहल पर नारी एवं बाल उत्पीड़न को ले जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीना में सन्यासीकाटा में कई दुष्कर्म व छेड़ छाड़ जैसी घटना घटी है।
इन घटनाओं को लेकर सन्यासीकाटा के लोगों में दहशत है। इसी को देखते हुए आज इस शिविर का आयोजन किया गया था। वहीं, शिविर में उपस्थित विधायक खगेश्वर राय ने कहां कि सन्यासीकाटा ग्राम पंचायत में नारी एवं बाल उत्पीड़न जैसी घटना घटी है। घटना को रोकने व लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पुर्णिमा राय, जिला के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक संदीप मंडल, सीआई सदर दीपोज्जवल भौमिक, जलपाईगुड़ी महिला थाना की ओसी उपासना गुरूंग, राजगंज थाना के ओसी प्रवीर दत्त और सन्यासीकाटा उच्च विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएं के अल्वे कई स्थानीय लोग मौजद थे।