राजगंज,11 जून (नि.सं.)। पहाड़ के बारिश से राजगंज के तीस्ता तट के बादाम किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से सौ बीघा से ज्यादा बादाम नष्ट हो गए। हर साल की तरह इस साल भी इलाके के किसानों ने राजगंज के तीस्ता नदी के किनारे बादाम की खेती की थी।
कुछ दिन पहले बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया था। किसानों ने बताया कि गाजोलडोबा बैराज में पानी का दबाव कम करने के लिए पानी छोड़े जाने से नदी के किनारे जमीन पर लेगे कुछ बीघा बादाम नष्ट हो गए। स्थानीय किसानों ने कहा कि अभी जीमन से बादाम की कटाई करने का समय है। इसलिए जमीन से बादाम निकालने का काम चल रहा था।
लेकिन अचानक नदी का पानी बढ़ने के कारण तट पर लगे बादाम पानी में डूब गया है और बालू में भी दब गए। इतना ही जीमन से निकाले गए बादाम नदी के बानी से बह गए हैं। इसके चलते इलाके के किसानों को काफी नुकसान हुआ है। अब उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि साहूकार का कर्ज कैसे चुकाएं और परिवार कैसे चलेगा। इसलिए इस परिस्थिति में उन लोगों ने सरकारी मदद मांग की है।