राजगंज, 25 अगस्त (नि.सं.)।राजगंज में भाजपा के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अग्निमित्रा पाल ने मृत नाबालिगा के परिवार वालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नाबालिगा से सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले आरोपियों को उचित सजा नहीं मिलती तो हम पूरा जलपाईगुड़ी को बंद कर देंगे।
उन्होंने कहा कि गत 10 अगस्त को उक्त नाबालिगा लापता हो गयी थी। इसके अगले दिन ही नाबालिगा के परिवार वालों ने राजगंज थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी। दो दिन बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे रिहा भी कर दिया। साथ ही जांच में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है।
इसके बाद गत 17 अगस्त को परिवार ने पुलिस निष्क्रियता के आरोप समेत सुखानी ग्राम पंचायत के एक तृणमूल पंचायत सदस्य नाज़िमा खातून के पति छलीमुद्दीन मोहम्मद के नाम पर पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज करवायी थी। इसकेे बावजूद भी पुलिस ने उक्त नेता को गिरफ्तार नहीं किया।
अग्निमित्रा पाल ने आगे कहा हम इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।अगर पुलिस आरोपी तृणमूल पंचायत सदस्य नाज़िमा खातुन के पति छलीमुद्दीन मोहम्मद को गिरफ्तार नहीं करती है तो हम पूरा जलपाईगुड़ी को बंद कर देंगे।