राजगंज, 8 जनवरी (नि.सं.)।राजगंज थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया है। राजगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को संन्यासीकाटा, जुम्मागछ,चतुरागछ, नारायणजोत, सरदारपाड़ा व लक्ष्मीस्थान इलाके में मादक विरोधी अभियान चलाया।पुलिस सूत्रों के अनुसार राजगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर इस तरह का अभियान जारी रहेगा।