राजगंज, 2 अप्रैल (नि.सं.)। रक्त संकट और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की जान बचाने के लिए राजगंज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।आज सिलीगुड़ी वॉलंटरी ब्लड डोनेशन फोरम के सहयोग से राजगंज वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की ओर से राजगंज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस संबंध में राजगंज वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के सचिव रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि पूरे राज्य में रक्त की किल्लत देखी जा रही है। ब्लड बैंक भी लगभग रक्त नहीं है।
सर्जरी के मरीज से लेकर थैलेसीमिया के बच्चे खून के लिए इधर-उधर भटक रहे है। उन लोगों को ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज लगभग 50 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य है।