राजगंज,11 अप्रैल (नि.सं.)। एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में आज राजगंज के मंतादारी ग्राम पंचायत स्थित एक विद्यालय में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि इस दौरान आरोपी शिक्षक स्कूल में मौजूद नहीं था। लेकिन, दूसरे शिक्षकों को स्कूल में बंधक बनाकर विरोध किया गया। इस दौरान अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक को कड़ी सजा देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक का नाम खुर्शीद आलम है। वो पिछले कई वर्षों से स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है। स्कूल के पास में ही उसका घर है। अभिभावकों का कहना है कि पिछले कई दिनों से आरोपी शिक्षक छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसके बाद, कुछ छात्राओं ने अपने परिवार को घटना के बारे में बताया।
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मिलनपल्ली चौकी की पुलिस एवं सर्व शिक्षा मिशन के जलपाईगुडी जिला
अतिरिक्त प्रकल्प अधिकारी राजीव चक्रवर्ती मौके पर पहूंचे। वहीं, स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि बीते कल एक अभिभावक ने इस घटना के बारे में बताया।जिसके बाद चौथी और पांचवी कक्षा के छात्राओं से पूछने ने पर उन्होंने भी इस घटना को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि घटना की सचाई की पुष्टि होने पर प्रशासन द्वारा जो भी कदम उठाया जाएगा उसे वे सहमत है।
दूसरी तरफ, सर्वशिक्षा मिशन के अधिकारी राजीव चक्रवर्ती ने कहा कि अभिभावकों को आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही गयी है। इसीके अलावा प्राथमिक विद्यालय के जिला परिषद परिदर्शक एवं सर्व शिक्षा मिशन के प्रकल्प अधिकारी को विषय की जानकारी दे दी गयी है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
