वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए रंगीत राइस ( MJ Grain Products Pvt. Ltd.) ने एक विशेष पहल की है। कंपनी की ओर से यह फैसला लिया गया है कि अब से रंगीत राइस के पैकेट को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद खरीदारों को सौंपा जायेगा। शहर के विभिन्न इलाकों में जो दुकानें है उन दुकानों में उक्त परिसेवा चालु किया जायेगा। जिसका नाम “आरोग्य राइस शाॅप” रखा गया है।
रंगीत राइस प्रबंधन की ओर से उक्त दुकानों में रोजाना निःशुल्क सैनिटाइज करने का फैसला लिया गया है। इसी के मद्देनजर चंपासारी इलाके के सात दुकानों में यह कार्यसूची शुरू की गयी। आज कंपनी की ओर से चंपासारी के मेगा बास्केट में जाकर दुकान मालिक व कर्मचारियों को जागरूक किया गया है। साथ ही मालिक समेत कर्मचारियों के हाथों में मास्क, हैंड ग्लव्स व सैनिटाइजर और कैश ट्रांजेक्शन ट्रे दिये गये है। इसके अलावा पूरे दुकानों को सैनिटाइज किया गया है।
बताया गया है कि खरीदारों को हाथों में रंगीत राइस के पैकेट को सौंपने से पहले रंगीत राइस के पैकेट को पूरी तरह से सैनिटाइज की जाये। साथ ही दुकान के मालिक एवं कर्मचारी “आरोग्य सेतु” एप से जुड़े है या नहीं इसकी भी जांच की गयी। कंपनी की ओर से विक्रेता व खरीदारों के बीच सामाजिक दूरी बनाकर रखने केे बारे भी जागरूक किया गया।
कंपनी की तरफ से भोला हाजरा और अरविंद कुमार ने कहा कि यदि कोई भी चावल विक्रेता इस विषय में रूचि रखता है तो 8101243885 नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिये रंगीत राइस से संपर्क कर सकते है।