राजगंज, 18 जुलाई (नि.सं.)। बेलाकोवा रेंज ऑफिसर संजय दत्त के तबादले के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को संयुक्त वन संचालन समिति के सदस्यों ने रेंज ऑफिस में पहुंच कर कहा था कि वे रेंजर के साथ है। वहीं, आज कुछ स्थानीय लोग रेंज ऑफिस में जाकर संजय दत्त के तबादले के प्रतिवाद में विरोध प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रेंजर संजय दत्त एक ईमानदार और निष्ठावान अधिकारी हैं। उन्होंने वनों और वन संसाधनों के संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इसके अलावा संजय दत्त असहाय लोगों की हमेशा से मदद की है। संजय दत्त ने स्वर्ण विजेता स्वप्ना बर्मन के घर पर कानून के तहत छापेमारी की है। इसके बावजूद उन्हें अनैतिक रूप से स्थानांतरित किया जा रहा है।
इसी के प्रतिवाद में आज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।प्रदर्शनकरियों ने धमकी दी है कि यदि रेंजर संजय दत्त की तबादले को रद्द नहीं किया तो वे आत्महत्या का कदम उठाएंगे।