कूचबिहार, 8 नवंबर (नि.सं.)। कूचबिहार का सबसे ऐतिहासिक मदन मोहन का रास उत्सव शुरू हो चुका है। कूचबिहार के जिलाशासक तथा देवत्र ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष पवन कादियान ने सोमवार रात को मदन मोहन मंदिर में ऐतिहासिक रास चक्र को घूमाकर कर इस उत्सव की शुरुआत की। सोमवार रात को मदनमोहन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।
राज आमल की परंपरा के अनुसार जिलाशासक पवन कादियान सोमवार रात को दिन भर उपवास रहे कर पूजा में बैठे। पूजा के बाद रास चक्र को घूमाकर रास उत्सव का उद्घाटन करने के बाद मदनमोहन ठाकुर के घर के कपाट आम लोगों के लिए खोल दिया गया। वहीं, गेट खुलते ही रास चक्र को घुमाने के लिए आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया गया है कि रास उत्सव के बाद नगर पालिका द्वारा आज रास मेले का भी उद्घाटन किया जायेगा। हालांकि पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण कई तरह की पाबंदियां थीं, लेकिन इस साल मदनमोहन का रास उत्सव पूरी तरह से पुराने लय में है।
इसलिए जिला प्रशासन को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में इस साल लोगों की भीड़ जुटेगी।मेला हर साल 15 दिनों तक चलता है, लेकिन इस साल नगर पालिका ने मेले की अवधि बढ़ाकर 20 दिन कर दी है।
इस दौरान उत्तरबंग विकास मंत्री उदयन गुहा, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, कूच बिहार नगर पालिका के चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष,उत्तर बंगाल राज्य परिवहन संस्था के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय, जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।