सिलीगुड़ी, 26 मई (नि.सं.)। लॉकडाउन के इस संकट में डिजिटल राशन कार्ड नहीं होने की वजह से लोगों को राशन नहीं मिल रहा है। इसी के प्रतिवाद में देवीडांगा के निवासियों ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर सड़कों पर उतरे है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डिजिटल राशन कार्ड नहीं होने के कारण इलाके के कई लोगों को राशन नहीं मिल रही है। इस लिये आज स्थानीय लोगों ने राशन की मांग में हाथों में प्लेकार्ड व मास्क लगाकर सड़कों पर उतरे और सरकार से उनके राशन की व्यवस्था करने की अपील की।