सिलीगुड़ी,11 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में मसाज पार्लर की आड़ में तेजी से पनप रहे देह व्यापार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी सेंटर के जी ब्लॉक स्थित ‘रेड एपल’ मसाज पार्लर पर माटीगाड़ा पुलिस और महिला थाना ने आज संयुक्त रुप से छापामारी की है। इस दौरान दो महिला समेत तीन को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलने की ख़ुफ़िया खबर मिली थी। इसके बाद आज मेट्रोपोलिटन पुलिस के माटीगाड़ा पुलिस थाना और महिला थाना की टीम ने संयुक्त रुप से सिटी सेंटर के जी ब्लॉक स्थित ‘रेड एपल’ मसाज पार्लर में छापेमारी की। इस दौरान मसाज पार्लर से दो महिला समेत तीन को हिरासत में लेकर महिला थाना ले जाया गया है। बताया जा रहा है तीनों से पूछताछ चल रही है।