सिलीगुड़ी, 20 जनवरी (नि.सं.)। यूनिक फाउंडेशन टीम और देशबंधु स्पोर्टिंग यूनियन की संयुक्त पहल पर ‘रेस फॉर शहीद’ प्रतियोगिता 23 जनवरी को आयोजित होने जा रही है।
सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूनिक फाउंडेशन के सदस्य सुशांत पाल ने कहा कि यह दौड़ सुकना से शुरू होगी जो देशबंधु स्पोर्टिंग यूनियन क्लब में समाप्त होगी। 15 साल से ऊपर कोई भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
वहीं, देशबंधु स्पोर्टिंग यूनियन की ओर से अनूप बोस ने कहा, “यह दौड़ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को मनाने और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की जा रही है।
राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। वहीं, कैप्टन ज्ञानेंद्र कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महिलाओं और पुरुषों की श्रेणियों के पहले 10 प्रतियोगियों को पदक और ट्राफियों से सम्मानित किया जाएगा।