सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेंट्रल की ओर से और सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड सेंटर के सहयोग से कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव उपस्थित थे।
बताया गया है कि आज इस शिविर में 18-45 साल के लोगोें को कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक दी जा रही है। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेंट्रल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि शिविर का आयोजन सरकारी स्वास्थ्य नियमों के अनुपालन में किया गया है।
इस शिविर के माध्यम से लगभग 500 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस शिविर में रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेंट्रल के सचिव रजत अग्रवाल, हेमदत्त शर्मा, विशाल गुप्ता, मनोज गुप्ता, आशीष सिंहल, रामस्वरूप पटवारी, अतुल झावर, साकेत अग्रवाल, भवेश धीरासरिया समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।