सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। सचिन रमेश तेंदुलकर वेलफेयर फाउंडेशन 2 अक्टूबर से चार महीने का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है। सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल के मैदान में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। संगठन के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
संस्था के अध्यक्ष मनीष टिबरेवाल ने कहा कि महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सचिन रमेश तेंदुलकर स्टिच बॉल चैंपियनशिप हिंदी हाई स्कूल मैदान में शुरू होगी। इस टूर्नामेंट में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। चार महीने तक हर हफ्ते 20 ओवर खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।