सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर(नि.सं.)। सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी इस बार कोरोना वायरस के बीच एक नई उद्देश्य के साथ पूजा की तैयारी में जुट गई है। सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी इस बार पूजा के दौरान ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो, दर्शनार्थी सुरक्षित पूजा का आनंद ले सकें इसके लिए एक अनोखा पहल किया है।
सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी ने दर्शनार्थियों को घर बैठे पूजा दिखाने के लिए एक ऐप तैयार की है। इस ऐप के माध्यम से दर्शनार्थी अपने-अपने घर बैठे सेंट्रल कॉलोनी का पूजा देख सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि अंजली समेत सभी कार्यक्रमों का हिस्सा भी बन पाएंगे।
पूजा कमिटी इस ऐप को पंचमी को लॉच किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ ना जुटाने के लिए वर्चुअल के माध्यम से पूजा दिखाने की बात कही थी। इसी को ध्यान में रख कर सिलीगुड़ी के सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी ने इस ऐप को बनाया है।