जलपाईगुड़ी, 12 मई (नि.सं.)। शराब की दुकान बंद करने की मांग में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संघ ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में विरोध-प्रदर्शन किया है।
महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान को जल्द से जल्द बंद करना पड़ेगा। शराब पीकर लोग बीमार हो रहे है। वहीं, होम डिलीवरी के माध्यम से शराब को घर तक पहुंचाया जा रहा है। जिसके चलते समस्या और ज्यादा बड़ जायेगी। इस स्थिति में महिलाओं ने मांग की है कि शराब की दुकानों को बंद कर सरकार की ओर से घर-घर में दवा की डिलीवरी देने की व्यवस्था की जाये। साथ ही महिलाओं ने प्रवासी श्रमिकों को घर वापस लाने की मांग भी की हैै।
जलपाईगुड़ी ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संघ की सचिव शिला बोस ने कहा कि शराब की दुकान बंद समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में वे लोग आज कोतवाली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन भी सौंपा हैै। इस दौरान शेफाली सर्दार, बनानी मित्र समेत अन्य लोग उपस्थित थे।