राजगंज, 14 मार्च (नि.सं.)। राजगंज के लक्ष्मीस्थान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नियमित रूप से स्कूल नहीं आते है और जो आते भी वो अधिकांश कक्षा में अनुपस्थित ही रहते है। यहां तक की मिड-डे मील भी बच्चों को ठीक से नहीं खिलाया जाता है। इसी के प्रतिवाद में आज अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने स्कूल में विरोध-प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी शिक्षक स्कूल में 11 बजे के बाद आते है और कई शिक्षक अपने मन मूताबिक स्कूल से चले भी जाते है। आज 11 शिक्षकों में सिर्फ 5 ही शिक्षक स्कूल में आये है, वो भी सुबह 11 बजे के बाद। इस बारेे में जब स्कूल प्रबंधन से पूछा गया तो वे सही उत्तर नहीं दे पाये।
स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रशांत दास ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से और सही समय पर स्कूल आते है। आज विभिन्न कारणों के चलते कुछ शिक्षक नहीं आ पाये है। स्थानीय लोगों ने झूठा आरोप लगाया है। वहीं, इस विषय पर सहकारी विद्यालय के परिदर्शक राजीव चक्रवर्ती ने जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।