कूचबिहार,1 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के जलपेश मंदिर में जलाभिषेक करने जाते समय जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण 10 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि करीब 16 लोग घायल हो गए। यह घटना रविवार देर रात चैगराबंधा इलाके में घटी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार को करीब 25-30 कांवड़िए कूचबिहार के शीतलकुची से पिकअप वैन में जलपेश मंदिर जा रहे थे। देर रात को चैंगराबंधा के धारला पुल पार करने के बाद जनरेटर से पिकअप वैन में शॉर्ट सर्किट हो गई।
मामले की भनक लगते ही चालक ने बीमार लोगों को चैंगराबंधा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 10 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम शुभंकर बर्मन, स्वपन बर्मन, बादल बर्मन, विशाल तिर्की, विभाश बर्मन, विक्रम वैश्य, बापी बर्मन, लक्ष्मण बर्मन, मानब बर्मन और सुशांत बर्मन हैं। ये सभी शीतलकुची विधानसभा इलाके के निवासी थे।
फिलहाल घायलों का इलाज जलपाईगुड़ी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चल रहा है। तीसरे सोमवार के जलाभिषेक से पहले ही हुए हादसे से शीतलकुची गांव में मातम छाया है। घटना के बाद मृतकों के परिवार पूरी तरह बिखर गए हैं।