शहर में जहां-तहां पार्किंग,ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

सिलीगुड़ी,7 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड ने ट्रैफिक समस्या को नियंत्रित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। शहर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभिन्न तरह से प्रयास कर रही है।


टोटो को विभिन्न रूट दिया गया है। इतना ही ही नहीं पार्किंग जोन चिह्नित किया गया है। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली कि कई लोग जहां-तहां गाड़ियां पार्क कर रहे हैं।अभियान के पहले दिन किसी भी वाहन को जब्त नहीं किया गया और न ही जुर्माना लगाया गया। सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ट्रैफिक गार्ड की ओर से बताया गया है कि शहर में इस तरह का अभियान जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişcasino siteleriDeneme BonuslarOnwinbahsegel girişholiganbetonwingrandpasha girişcasibom girişistanbul escortextrabetescort beylikdüzücasibomcasibom girişdeneme bonusu veren sitelercasibomimajbet girişimajbet giriş