सिलीगुड़ी,9 दिसंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिक्किम में हुई चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर ही सिक्किम से चोरी कर फरार चार बदमाशों को गिरफ्तार कर रविवार को सिक्किम पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों के नाम विकास सिंह, निखिल कुमार, जॉन सुब्बा और नितेश राय है। विकास सिंह मणिपुर का निवासी है और बाकी तीनों रानीपुल के निवासी बताए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को सिक्किम के रानीपुल थाना इलाके के निवासी प्रणव छेत्री नामक एक व्यक्ति ने थाने में चोरी की एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी रानीपुल थाने की पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चार बदमाशों के बारे में पता चला। इसके बाद सिक्किम पुलिस ने इन चार बदमाशों की तलाश शुरू की तो पुलिस को पता चला कि ये सभी आरोपी सिलीगुड़ी में है। जिसके बाद सिक्किम के रानीपुल थाने की पुलिस ने रविवार सुबह प्रधान नगर थाने से मदद ली।
बाद में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रानीपुल थाना अंतर्गत इलाके में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों की पहचान की और गुप्त सूत्रों की मदद से एसएनटी इलाके से चारों बदमाशों को धर दबोचा। इसके बाद रानीपुल पुलिस को सूचना दी गई। रविवार शाम को पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चारों बदमाशों को रानीपुल थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। आपको बता दें कि निखिल कुमार को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने भी इससे पहले आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर चुकी हैं।