सिलीगुड़ी, 1 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र का खाना खाने से एक बच्चा बीमार पड़ गया है। ऐसे ही आरोप सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के सिलीगुड़ी सुसंगहत शिशु विकास प्रकल्प आंगनवाड़ी केंद्र के खिलाफ उठे है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस आंगनवाड़ी में बच्चों का खाना गंदे तरीके से बनाया जाता है। आरोप है कि उस खाना को खाने के बाद एक बच्चा बीमार पड़ गया। इसके अलावा स्थानीय लोगों का आरोप है कि आंगनवाड़ी में बच्चों की पढ़ाई के लिए निर्धारित समय के बाद भी दीदीमनी नजर नहीं आती हैं। वह अपने सहयोगी से दिन-ब-दिन बच्चों की कविताएं और प्रशिक्षण करा रही है। स्थानीय लोगों ने आज आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रदर्शन किया और उचित सेवाएं देने की मांग की।स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश समय भोजन की गुणवत्ता जांचे बिना ही बच्चों को भोजन दिया जाता है।
बच्चों को उचित पौष्टिक भोजन नहीं दिया जाता है। साथ ही यहां उचित अध्ययन प्रशिक्षण भी नहीं दिया जाता है। आंगनवाड़ी केंद्र की सहकर्मी मयना देवनाथ ने कहा मैं खाना भी बनाती हूं और बच्चों को पढ़ाई भी कराती हूं। कभी-कभी कीड़े वाला चावल यहां आता है और कभी यहां रखने के बाद चावल में कीड़े पड़ जाते हैं। हालांकि, खाना साफ तरीके से पकाया जाता है।
इधर, इस संबंध में दार्जिलिंग जिले की जिलाशासक प्रीति गोयल से से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह मामले को देख रही हैं।