सिलीगुड़ी में बढ़ रहा डेंगू- पीड़ितों के घरों तक पहुंचेगी निगम की ‘फूड किट’

सिलीगुड़ी,11 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में डेंगू पीड़ितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने पीड़ितों को जल्द से जल्द स्वस्थ्य करने की पहल की है। निगम द्वारा डेंगू पीड़ितों के घरों में भोजन के पैकेट और विटामिन की गोलियां दिए जायेंगे।


बताया जा रहा है डेंगू प्रभावित लोगों को भोजन की कमी न हो इस लिए यह कदम निगम ने उठाया है। आज से सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने शहर के कई डेंगू प्रभावित वार्डों का दौरा भी शुरू कर दिया है। मेयर ने वार्ड नंबर 4 और 5 में जाकर वहां के निवासियों से बात की और डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान मेयर को पता चला कि डेंगू से पीड़ित होने पर उसे भोजन की कफी समस्या हुई थी। उसके बाद पदाधिकारी और मेयर ने पार्षद दुलाल दत्त को डेंगू पीड़ितों के घरों में फ़ूड किट देने का आदेश दिया। बताया गया है कि फूड किट में अंडे, सब्जियां, विटामिन की गोलियां रहेगी।


इस दौरान मेयर गौतम देव ने कहा कि कोरोना काल में भी घरों में भोजन की किट दी गई थी। इसी तरह डेंगू पीड़ितों के घरों में भी फ़ूड किट का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibomcasibom 726casibomcasibomOnwincasibom girişcasibombaywingrandpashabet girişmeritking