सिलीगुड़ी,19 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को फिर से अभियान चलाया गया। सिलीगुड़ी थाने के सामने कलाहाटी बाजार में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
बताया गया है कलाहाटी बाजार में विभिन्न दुकानों के सामने व्यवसायी अवैध रूप से ढलाई कर और दुकान के सामने प्लास्टिक लगाकर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, बाजार कमिटी ने व्यवसायियों को कई बार सूचित किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। इससे बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसलिए आज अभियान चलाकर सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
व्यवसायियों ने कहा किहमें बिना कोई नोटिस दिए आज कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यवसायियों द्वारा लगाए गए प्लास्टिक को हटाने और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के बावजूद बाजार कमिटी के सदस्यों ने कुछ नहीं किया।
वहीं, बाजार कमिटी की ओर से मदन कुमार गुप्ता ने कहा कि सड़क पर अवैध निर्माण हुआ है। मार्केट कमिटी की ओर से व्यवसायियों को इस बारे में बताया गया लेकिन वे नहीं माने। मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
इस संबंध में डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में कार्रवाई की जायेगी।