सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में बिना अनुमति के बोरिंग के जरिये पीने का पानी उठाया जा रहा है। इसके बाद उस पानी को बोतलों या जार में भरकर बाजारों में बेचा जा रहा है। सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों में लंबे समय से अवैध पानी का व्यवसा चल रहा है।
अवैध बोरिंग के कारण जल संकट पैदा हो रहा है। इसे रोकने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया है। आज दोपहर को 5 नंबर बोरो की ओर से अभियान चलाया गया। इस्कॉन मंदिर रोड इलाके में स्थित एक घर में बिना अनुमति के बोरिंग के जरिये पानी उठाकर बेचा जा रहा था। 5 नंबर बोरो के सदस्यों ने बोरिंग के जरिये पीने उठाने को बंद करने का आदेश दिया।
इस दौरान मेयर परिषद दुलाल दत्त और 5 नंबर बोरो की चेयरपर्सन प्रीतिकाना विश्वास मौजूद थीं। वे दूसरी फैक्ट्री में भी गए। यह अभियान शहर के विभिन्न जहगों में जारी रहेगा।