सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक व्यवसायी से छिनताई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना रविवार रात को सिलीगुड़ी संलग्न फकदईबाड़ी मोड़ पर घटी है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड के विद्यासागर रोड़ के निवासी नवीन मंडल बीती रात करीब नौ बजे घर लौट रहे थे। भी कुछ लोगों ने उसे फकदाईबाड़ी रोड पर रोका और रुपये देने को कहा। जब नवीन मंडल ने रूपये देने के लिये राजी नहीं हुए तो बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर दिया। नवीन मंडलरूपये देने के लिए तैयार नहीं हुए तो बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने उनसे 26 हजार रुपये नकद और एक सोने की चेन छीन कर फरार हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए। इस संबंध में व्यवसायी नवीन मंडल ने आशिघर चौकी पर बदमाशों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।
शिकायत के आधार पर आशीघर चौकी की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यवसायी नवीन मंडल ने कहा कि इस तरह की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। मैं इस घटना के लिए न्याय चाहता हूं।