सिलीगुड़ी,18 नवंबर (नि.सं.)। दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर में एक महिला सहित चार युवक घायल हो गये। यह घटना बीती रात की है। हादसे के बाद सभी को पहले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायलों में पूर्व धनताला निवासी प्रमिला राय, घोघोमाली का रोहन सरकार, अशीघर कॉलोनी का हिमेश बिस्वस और मदानी बाजार निवासी बप्पा दास बताया गया है। हालांकि, एक का परिचय अभी भी साफ नही हो पाया है।
जानकारी के अनुसार एक बाइक में तीन युवक सवार थे। वहीं, दूसरी बाइक में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। तभी अशीघर आउटपोस्ट अंतर्गत इर्स्टन बाईपास इलाके में रास्ता क्रॉस करने के दौरान दोनों बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में सभी घायल हो गये। इधर, खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अशीघर आउटपोस्ट और भक्ति नगर ट्रैफिक गार्ड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां, चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट न होने के चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। बावजूद प्रशासन कुछ नही कर रही। फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।