सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में 3 युवक घर-घर जाकर फूड सर्वे के नाम पर आधार कार्ड और ओटीपी संग्रह कर रहे थे। निवासियों ने संदेह के आधार पर तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। यह घटना सिलीगुड़ी के 4 नंबर वार्ड अंतर्गत कुमारटुली इलाके की है।
बताया गया है कि आज तीन युवक इलाके में आये। इसके बाद उन्होंने घर-घर जाकर एक निजी कंपनी की ओर से फूड सर्वे के नाम पर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे। एक निवासी को संदेह हुआ तो उसने उनका पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। हालांकि, वे कोई वैध पहचान पत्र नहीं दिखा सके।
इसके बाद निवासियों ने तीनों युवकों को पकड़कर इसकी जानकारी खालपाड़ा चौकी की पुलिस को दिया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। उनकी एक टीम शहर के विभिन्न जगहों में घूमकर लोगों के आधार कार्ड और ओटीपी इकट्ठा कर रही है। 3 साल पहले इलाके के एक निवासी को इसी तरह करीब साढ़े तीन लाख रुपये गंवाने पड़े थे। खालपाड़ा चौकी पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।