सिलीगुड़ी, 29 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में एक कार्यक्रम के माध्यम से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के मेधावी विद्यार्थियों को संबर्द्धना दी गयी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
बताया गया है कि आज 570 छात्रों को संबर्द्धना दी गयी। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव, प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार, सोनम वांग्दी भूटिया, आलोक चक्रवर्ती, विवेक वैद समेत अन्य लोगाों ने छात्रों को मेमेंटो और पश्चिमबंग मध्यशिक्षा पर्षद के प्रमाण पत्र सौंपे। आज गौतम देव ने कहा कि कोरोना की स्थिति में घर से ऑनलाइन परीक्षा देकर कर छात्रों को अच्छा नहीं लग रहा है।
इसलिए हमारा उद्देश्य इस स्थिति को भूलकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना है। हम सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्रों को सम्मानित करना चाहते थे, लेकिन महामारी की स्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इस लिये आज 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परिक्षार्थियोें को सम्मानित किया गया।