सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद की ओर से सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया गया। बताया गया है कि इस वॉलीबॉल लीग में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया है। यह खेल सात दिनों तक चलेगा। पहला मैच बंधन संघ बनाम जीटीएससी क्लब के बीच शुरू हुआ।
लीग के उद्घाटन में पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी तथा एसीपी ग्रामीण अचिंत्य गुप्त, तृणमूल नेता मदन भट्टाचार्य, भाजपा नेता नांटू पाल, क्रिया प्रेमी जयंत भौमिक, मनोज वर्मा समेत महाकमा क्रिया परिषद के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के वॉलीबॉल सचिव कुंतल गोस्वामी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मैच को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। आयोजक 2020 टूर्नामेंट के दौरान विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्राफियां सौंपने में असमर्थ रहे। हालांकि, इस साल स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।