सिलीगुड़ी, 14 दिसंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी के उत्तर शांतिनगर इलाके में राधा–कृष्ण मंदिर निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इलाके के निवासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में अब तक कोई राधा–कृष्ण मंदिर नहीं था, जिस कारण लंबे समय से स्थानीय लोगों की इच्छा थी कि उनके मोहल्ले में एक राधा–कृष्ण मंदिर का निर्माण हो। इस इच्छा को साकार करने के लिए बर्णाली सरकार आगे आईं और उनके द्वारा दान की गई जमीन पर ही राधा–कृष्ण मंदिर का निर्माण किया जाएगा। रविवार को नेताजीपाड़ा में विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो गई है। जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
