सिलीगुड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की नई टॉय ट्रेन “जंगल टी सफारी” शुरू हो गई है। जंगल टी सफारी को आज से सिलीगुड़ी जंक्शन से रंगटंग स्टेशन के लिए रवाना किया गया हैं। यह सफारी के माध्यम से पर्यटकों और शहरवासी जंक्शन से रंगटंग स्टेशन तक यात्रा कर पायेंगे।
रेलवे की ओर से अभी तक किराया 970 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है। ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर जंक्शन स्टेशन से रवाना होगी। दार्जिलिंग हिमालय के प्रबंधन ने इस बात का ध्यान रखा है कि इस ट्रेन के माध्यम से पर्यटक जंगलों और चाय बागानों की सुंदरता का आनंद उठा सकें।
ज्ञात हो कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने इससे पहले भी इस जंगल सफारी की शुरुआत की थी, लेकिन यह सफल नहीं रही क्योंकि एक दिन में गिने-चुने पर्यटक होने के कारण ट्रेन को बंद कर किया गया था। टॉय ट्रेन सेवा सामान्य होने के बाद एक बार फिर से यह जंगल सफारी शुरू की गई है।