सिलीगुड़ी, 12 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में मछली की आढ़त में कोरोना का आतंक देखा जा रहा है। जिसके चलते सात दिन के लिये उक्त मछली की आढ़त को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अब सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में निगरानी के लिए एक नई कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी के चेयरमैन के रूप में नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया को नियुक्त किया गया है।
शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस में टास्क फोर्स की एक बैठक हुई। बैठक के बादं जिलाशासक ने कहा कि एक कमिटी का गठन किया गया है। इतने दिनों से बाजार में जिन नियमों का पालन किया जा रहा था अब एक बार फिर से एक नई गाइडलाइन जारी की जायेगी।
इसी गाइडलाइन के तहत अब व्यवसाइयों को व्यवसाई करनी पड़ेगी। इसी के साथ विभिन्न ग्राम पंचायत ब्लॉकों में एक टीम का गठन किया जाएगा। वह टीम कंटेनमेंट इलाकों की देखरेख करेंगे और वहां के लोगों के लिये जरूरी सामग्रियां पहुंचायेंगे।