सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में 31 मई को फास्ट डिवीजन लीग कॉम नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आज सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन कर महकमा क्रीड़ा परिषद के सचिव कुंतल गोस्वामी एवं फुटबॉल सचिव सौरभ भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी है।
बताया गया है कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। हर खेल में मैन ऑफ द मैच होगा। साथ ही चैंपियन टीम को 30,000, उपविजेता टीम को 20,000 और फेयर प्ले को 10,000 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा फाइनल के दिन वरिष्ट खिलाड़ी आ सकते हैं। इस दौरान अनूप बसु, नांटू पाल, जयंत साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।