सिलीगुड़ी,17 अप्रैल (नि.सं.)। आज मेयर गौतम देव ने किरणचंद्र श्मशानघाट में दूसरे वैद्युतिक चुल्ली का उद्घाटन किया। बताया गया है कि पूर्व नगर मंत्री अशोक भट्टाचार्य की पहल पर सिलीगुड़ी के किरणचंद्र श्मशानघाट में वैद्युतिक चुल्ली का निर्माण हुआ था। उस समय दाह संस्कार की प्रक्रिया दो चुल्ली से शुरू हुई थी। बाद में एक चुल्ली खराब हो गई। तब से दाह संस्कार की प्रक्रिया एक ही चुल्ली से चल रहा था।जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ा रहा था।
दूसरी ओर,किरणचंद्र श्मशान घाट पर दबाव कम करने के लिए एसजेडीए ने साहुडांगी में एक वैकल्पिक चुल्ली का निर्माण किया। इसके बाद भी किरणचंद्र श्मशान घाट पर दबाव कम नहीं हुआ। उसके बाद सिलीगुड़ी नगर निगम ने दूसरे वैद्युतिक चुल्ली बनाने की पहल की।साथ ही इसका काम तेजी से पूरा हो गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने आज दूसरे वैद्युतिक चुल्ली का उद्घाटन किया।
इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार,कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, 1 नंबर वार्ड के पार्षद संजय पाठक समेत अन्य बोर्ड सदस्य उपस्थित थे। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि लोगों की मांग को मानकर एक करोड़ 53 लाख की लागत से इस चुल्ली का निर्माण किया गया है। कुछ अतिरिक्त कार्य भी हैं जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।