सिलीगुड़ी, 7 नवंबर (नि.सं.)। महज 9 साल की मंद्रिता घोष ने इस साल दिवाली के मौके पर लोगोें से आतिशबाजी न करने की अपील की है। मंद्रिता घोष इंग्लिश मीडियम स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा है। वह हैदरपाड़ा के निवासी है।
इतने दिनों में मंद्रिता को कोरोना के बारे में बहुत कुछ पता चल गया है। उसे यह भी पता हो गया है कि दिवाली के त्यौहार पर पटाखों से निकलने वाला धुआं कोरोना रोगियों के लिए घातक और जानलेवा साबित हो सकता है।इसलिए वह अपने गले में एक पोस्टर लगा कर शहरवासियों को जागरूक किया है।
पोस्टर में ‘दिवाली फेस्टिवल ऑफ लाइट्स, नॉट क्रैकर्स’ लिखा हुआ है।आज मंद्रिता ने बाघायतीन पार्क में सभी के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया।हर साल दिवाली पर मंद्रिता घर को रोशनी के से सजाकर और पटाखे जला कर मनाती थी।
लेकिन इस बार वह पटाखे नहीं जलायेंगी, यहां तक कि उसने दूसरे लोगों से भी पटाखों को नहीं जलाने की अपील की है।इस बार कोरोना के माहौल में सभी को ऐसा ही करना चाहिए।