सिलीगुड़ी,29 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पंजाबीपाड़ा स्थित एक नशामुक्ति केंद्र के खिलाफ आज एक परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। नशामुक्ति केंद्र का नाम ‘नार्थ बंगाल रिकवरी सेंटर’ है।
इस सेंटर पर गुरुंगबस्ती के रहने वाले मंजल खांडकर ने मामला दर्ज कराते हुए कहा कि उनका 25 वर्षीय बेटा सखिल खांडकर नशा के दलदल में फंस चुका था। जिसके बाद अपने बेटे को पंजाबीपाड़ा स्थित नार्थ बंगाल रिकवरी सेंटर में रख दिया था। लेकिन रिकवरी सेंटर के लोगों ने उनके बेटे के साथ नशामुक्ति के नाम पर जानवरों जैसा पिटाई करते थे। जिस वजह से उन्होंने नार्थ बंगाल रिकवरी सेंटर के खिलाफ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।
वहीं, दूसरी तरफ नॉर्थ बंगाल रिकवरी सेंटर के इंचार्ज दीपेन गुरूंग ने दबे जवान से बात कबूलते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति में सखील सेंटर से भागने की कोशिश की थी। जिस दौरान उसके साथ मारपीट हुई है। वहीं, सखिल खांडकर और उसके परिवार वालों ने प्रशासन से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।