सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय में 650 रूपये में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के सदस्यों ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में इसकी जानकारी दी है।
सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के रिजिनल 3 चेयरपर्सन जयंत साहा ने कहा कि लायंस नेत्रालय में 650 रुपये में कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक उपलब्ध होगी।18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा।यह सेवा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदान की जाएगी।
इस दौरान राजू लखोटिया, किशोर चाचान, जीएमटी को-ऑर्डिनेटर सुरेश अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, निर्मल साहा, संजय मित्तल और श्याम कंसल मौजूद थे।