सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (नि.सं.)। बंगाल की परंपरा के अनुसार पोइला बैसाख के पहले दिन विभिन्न खेल मैदानों में बार पूजा का आयोजन किया जाता है। अन्य जगहों के अलावा सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में बार पूजा का आयोजन किया गया।
आज विधि-विधान से पूजा की गई। पूजा के माध्यम से सभी लोग भविष्य में सफलता की कामना की। इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के सचिव कुंतल गोस्वामी, फुटबॉल सचिव सौरभ भट्टाचार्य, क्रिकेट सचिव मनोज वर्मा, अनूप बसु, खोकोन भट्टाचार्य सहित खेल जगत की अन्य लोग मौजूद थे।