सिलीगुड़ी, 10 जून (नि.सं.)। लाॅकडाउन में ढील देने के बाद शहर में असामाजिक गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। शहर में ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गुप्त सूत्रों के आधार पर मंगलवार रात को प्रधाननगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने अभियान चलाकर 12 ग्राम ब्राउन शुगर और 95 हजार रुपये के साथ मोहम्मद जब्बर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
वहीं, दूसरी तरफ गुप्त सूत्रों के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके से 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम अजय बर्मन और अजय शाह हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मोहम्मद जब्बर ने कहा कि वह अजय बर्मन व अजय शाह के पास से ब्राउन शुगर लेने वाला था।
इस संबंध में डीसीपी (जोन-2) कुंवर भूषण सिंह ने कहा कि मोहम्मद जब्बर ब्राउन शुगर तस्करी की मामले में जुड़ा हुआ है। इससे पहले भी उसे ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। साथ ही पुलिस जोन -2 में असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है।