सिलीगुड़ी, 08 जून (नि.सं.)। मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) में कार्यरत पुलिस ऑफिसर संजीव पोद्दार कोरोना से जंग हार गए है।सोमवार शाम को उनका निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग और आमजन में मातम छाया हुआ है।
संजीव पोद्दार अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गये है। बताया जा रहा है कि संजीव पोद्दार का गत फरवरी महीने डीडी में तबादला किया गया था। इससे पहले वे सिलीगुड़ी ट्रैफिक में कार्यरत थे। मिली जानकारी के अनुसार संजीव पोद्दार पिछले एक महीना से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। बेहतर इलाज के लिए उन्हें माटीगाड़ा संलग्न एक निजी अस्पताल में भर्ती कmeरवाया गया था।
इस बीच संजीव पोद्दार की शारीरिक स्थिति में सुधार हुआ था। लेकिन दो दिन पहले शारीरिक स्थिति में गिरावट शुरू हो गई थी। चिकित्सकों का प्रयास काम नहीं आ सका ओर वे कोरोना से जंग हार गये। वहीं, सिलीगुड़ी कमिश्नर गौरव शर्मा ने अपने होनहार पुलिस ऑफिसर की मौत पर संवेदना प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस महकमा संजीव पोद्दार के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा उनका अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही होगा। वहीं, आज कोरोना योद्धा संजीव पोद्दार के परिवार वाले पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। कमिश्नर ने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है।