सिलीगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। श्रावण मास के शुभ अवसर पर सिलीगुड़ी मे हिन्दू सभ्य समाज के बैनर तले रविवार को एक महाकलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में सनातन धर्म को मानने वाले एवं शिव भक्त कलश यात्रा में शामिल हुए।
2100 कलश के साथ महिलाओं ने यह यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा सिलीगुड़ी चंपासारी स्थित श्री गुरु विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण से शुर हुई जो चंपासारी मोड़, मल्लागुड़ी, दार्जिलिंग मोड़ होते हुए चांद मुनि मंदिर में जाकर समाप्ता हुई। जहां चांद मुनि मंदिर में पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान हिंदू सभ्य समाज अध्यक्ष मनोज शर्मा और चेयरमैन आदित्य प्रसाद सोनी ने कहा कि रामेश्वरम धाम से जल लाकर यह शोभायात्रा को निकाला गया है। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी। हर वर्ष श्रावण महीने में वे लोग कलश यात्रा निकालते है।